झारखंड / खाईद जौहर – झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था। आज झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों पर 1216 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं।
इसी बीच 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 24, आजसू 5, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं।