Jharkhand Election Results 2019:झारखंड में कांटे की टक्कर, जानिए सीटो का हाल
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान की गिनती जारी है.झारखंड की जनता ने अपना जो फैसला कुछ वक्त पहले दर्ज किया था उसकी घोषणा आज हो जाएगी.जिसके लिए लगातार वोटो की गिनती की जा रही है और कांटे की टक्कर के साथ फिलहाल एक सीट के साथ बीजेपी,जेएमएम से आगे चल रही है यानि की बीजेपी जहां 34 सीटो के साथ बढ़त बना रही है तो वही जेएमएम 33 सीटो के साथ आगे बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा +कांग्रेस गठबंधन ने बीजेपी से बढ़त बना ली थी. लेकिन अब दोनों की पक्ष लगभग बराबर की टक्कर में है और खेल किसी भी वक्त पलट सकता है. झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए.
– जमशेदनगर पूर्व से सीएम रघुबरदास आगे चल रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ और बागी प्रत्याशी सरयू राय पीछे चल रहे हैं.
– बीजेपी और जेएमएम+ कांग्रेस गठबंधन बराबर सीटों पर आगे.
– आजसू 6 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं.
– बीजेपी 34 सीटों पर आगे जबकि जेएमएम+कांग्रेस गठबंधन 33 सीटों पर आगे है..
– झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 81 सीटों पर हो रही मतगणना में सुबह 8:27 बजे तक 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके थे, जिनमें से 27 सीटों पर JMM-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि 22 सीटों पर BJP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, और छह सीटों पर आजसू पार्टी, तीन सीटों पर JVM प्रत्याशी व एक सीट पर अन्य उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.
– झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 81 सीटों पर हो रही मतगणना में सुबह 8:21 बजे तक 46 सीटों के रुझान सामने आ चुके थे, जिनमें से 21 सीटों पर JMM-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि 19 सीटों पर BJP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, और तीन सीटों पर JVM प्रत्याशी, दो सीटों पर आजसू पार्टी व एक सीट पर अन्य उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.
– झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 81 सीटों पर हो रही मतगणना में सुबह 8:17 बजे तक 43 सीटों के रुझान सामने आ चुके थे, जिनमें से 19-19 सीटों पर BJP और JMM-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, दो-दो सीटों पर JVM तथा आजसू पार्टी तथा एक सीट पर अन्य उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.
– दुमका से जेएमएम के हेमंत सोरेन पीछे चल रहे है
– जमशेदपुर पूर्व सीट से से सीएम रघुबर दास आगे.
– भाजपा तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन 2 पर आगे.
– झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.