
BREAKING NEWS झाबुआ उपचुनाव -ग्यारहवाँ राउंड:मंत्री PC शर्मा का बयान -झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ही जीतेंगे
—कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 8960 वोटों से आगे चल रहे हैं।
2018 में बीजेपी ग्यारहवें राउंड में 16882 वोटों से आगे थी।
भोपाल ब्रेकिंग -जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान।
झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की होगी जीत।
झाबुआ की जनता का विश्वास कमलनाथ के ऊपर हैं।
लोकसभा के चुनाव में झाबुआ की इस सीट पर कांग्रेस ने 8 हजार की लीड ली थी।
कमलनाथ खुद बार बार कहते है कांग्रेस पर जनता का विश्वास है।