सभी खबरें
झाबुआ में मतदान के एक दिन पहले BJP विधायक रमेश मेंदोला पुलिस हिरासत में
झाबुआ में चुनाव के एक दिन पहले BJP विधायक रमेश मेंदोला पुलिस हिरासत में
झाबुआ :मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा से एक बड़ी खबर आ रही है भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया बताया जा रहा है की विधायक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है वहीं सूत्रों की मानें तो विधायक की गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिली थी यह कार्रवाई अंतरवेलिया पुलिस चौकी ने की है
आपको बता दें कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव का प्रचार शनिवार को थम गया था |
- शाम 5:00 बजते ही सभी नेता रवाना हो गए झाबुआ में 21 अक्टूबर को मतदान होगा, हालांकि प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि यदि झाबुआ में बीजेपी जीत हासिल करती है तो मुख्यमंत्री बदल जाएगा सरकार बदल जाएगी तो वहीं चुनाव के ठीक 1 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला को झाबुआ में पुलिस ने हिरासत में ले लिया |
- आरोप है कि उनके वाहन से पुलिस को संदिग्ध चीजें मिली है अब वहां केवल मतदान शेष है निर्वाचन आयोग ने बाहरी लोगों को झाबुआ की सीमा से बाहर जाने की हिदायत दे डाली है
- रमेश मेंदोला और उनके साथियों का कहना है कि कल चुनाव प्रचार थम जाने के बाद गुजरात चले गए थे गुजरात से वापस लौट रहे थे तभी पुलिस ने उनकी वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हिरासत में ले लिया |
- पुलिस ने रमेश मेंदोला की कार को जप्त कर लिया है उन्हें अंतरवेलिया पुलिस चौकी में रखा गया है
- बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही झाबुआ विधानसभा को काफी अहम बता रही हैं क्योंकि यह आदिवासी बहुमूल्य सीट है जो कि प्रदेश में एक अहम सीट के तौर पर जानी जाती है भारतीय जनता पार्टी से भानु भूरिया को खड़ा किया गया है वही कांग्रेश के पुराने नेता कांतिलाल भूरिया चुनाव लड़ रहे हैं अब देखना यह होगा कि 24 अक्टूबर को कौन सा भूरिया विजय होता है