बडवानी जिले में करणी सेना द्वारा आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह,राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी सहित, खंडवा सांसद रहे शामिल
theloknitiOctober 20, 2019
0 17 1 minute read
बडवानी जिले में करणी सेना द्वारा आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह,राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी सहित, खंडवा सांसद रहे शामिल
बडवानी /अंजड :नगर अंजड में आज राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना बडवानी द्वारा दशहरा मिलन समारोह और सांस्कृतिक समारोह शाम 6:30 बजे नगर अंजड के राजपुत धर्मशाला में शुरू हुआ ! जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी सहित अतिथि खंडवा सांसद नंन्दकुमार चौहान, पुर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी , विशेष अतिथि कुंवर चंद्रपालसिंह तोमर प्रदेश महासचिव , श्रीमती मंजीत सिंह मिटावल प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई , कुमारी नेहासिंह सोलंकी राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान मोर्चा युवा समिति , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह दरबार व राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने कार्यक्रम में शिरकत कि करणी सेना जिला संगठन बडवानी व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला ईकाई जिला संगठन बडवानी के द्वारा कार्यक्रम में बडवानी और आसपास के जिलों के हजारों कि संख्या में करणी सैनिक एकत्रित हुए दशहरा मिलन समारोह व सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया !
वहीं हिंदूवादी राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने हिंदू समाज के लोगो के साथ माबलिचींग(moblynching) कि बढती घटनाओं के बारे में बडा बयान दिया