सभी खबरें

रायसेन :शासकीय जनहितैषी योजनाओं को कैसे मात्र कागज़ों पर पूरा कर ,किया जाता है भ्रष्टाचार

शासकीय जनहितैषी योजनाओं को कैसे मात्र कागज़ों पर पूरा कर भ्रष्टाचार किया जाता है, इसे लेकर रायसेन से अमित दुबे की विशेष कवरेज 
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट  :-
विकास कार्यो के तमाम बादे ओर योजनाओ को अमली जामा पहनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित बजट जारी किया जाता है ताकि उक्त जनहितैषी योजनाओ का कार्यान्वयन हो सके और लोगो को मूलभूत सुभिधाये प्राप्त हो सके पर ये सारी योजनाये धरातल पर बिफल  सावित होती है जब इन्हें मात्र कागज़ों में पूरा किया जाए और लोगो के साथ साथ शासन के राजस्व को भी चुना लगा दिया जाये हम बात कर रहे है रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाली सुल्तानपुर तहसील विकास खण्ड बाड़ी के ग्राम किनगी सुल्तानपुर की जहाँ मनरेगा के तहत नाला विस्तारीकरण का काम किया जाना था परंतु ग्रामीणों के अनुसार ओर मोके की स्थिति को जब जब देखा गया तो नज़ारा कुछ और ही था मोके पर नाला विस्तारीकरण का कार्य हुआ ही नही था जबकि मनरेगा प्रोटॉल के अनुसार काम जोरो से जारी बतलाया जा रहा था जिसमे 2 लाख 20 हज़ार के लगभग का भुगतान मनरेगा के तहत किया जा चुका था और बाहि कुछ ऐसे लोगो के खातो में भी भुगतान किया गया जिनके द्वारा नाला विस्तारीकरण का काम किया ही नही गया था जब इस संबंद में जिम्मेदार अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारी को सूचना दी गई तो जनपद पंचायत अधिकारी  ने कार्यवाही करने का आस्वासन तो दिया पर ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी कागज़ों पर काम करने में माहिर भ्रष्ट सचिव सरपंच पर मेहरवान दिखे ऐसे में देखना होगा कि इन सभी भ्रष्टाचार में माहिर भ्रष्ट लोगो पर प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी क्या कार्यवाही करते है रायसेन से जिला संबाददाता अमित दुबे '' द लोकनीति ''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button