इंदौर :- जीतू नें रजिस्ट्रियां छीनी, कब्ज़ा किया और विरोध करने पर कर दी पिटाई 

•    जीतू सोनी के खिलाफ एक और केस दर्ज़ 
•    होटल बेस्ट वेस्टर्न के निवेशकों से हड़पे 70 लाख रूपये साथ हीं मारपीट करने और धमकाने का आरोप
 
इंदौर . जीतू सोनी मामले में एक बड़ा खुलासा उस वक़्त हुआ जब इंदौर के 35 बड़े कारोबारियों ने उसपर पैसे हड़पने का आरोप लगाया। कारोबारियों ने यह पैसा निखिल कोठारी को एक होटल निर्माण प्रोजेक्ट के लिए दिया था। कारोबारियों से यह कहकर पैसा लिया गया था कि होटल बेस्ट वेस्टर्न में उन सभी के नाम पर एक एक कमरों की  रजिस्ट्री करवा दी जायेगी जिसके सहयोग से वह हर महीने 50 हज़ार से एक लाख रूपये तक कमा सकते हैं। उनका यह लालच उन पर उस वक़्त भारी पड़ा जब होटल तय अवधि पर शुरू नही हुआ। जब निवेशक निखिल को परेशान करने लगे तब उसने यह बात जीतू सोनी को बताई।  जीतू सोनी ने न सिर्फ उन सभी की रजिस्ट्रियां ले ली बल्कि पुरे होटल पर कब्जा कर खुद हीं किराया भी वसूलने लगा। 

जब निवेशकों के इस बात का पता चला तब वह अपने पैसे वापस मांगने भी गए परन्तु जीतू ने उनको कमरें में बंदकर पीटा। कुछ लोगों का यह भी आरोप भी है की जीतू ने उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे भी हड़प लिए। बहरहाल पुलिस ने एफआईर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आपको बताते चलें की जीतू सोनी के ठिकानों पर छापेमारी में सैकड़ो दस्तावेज़ समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था। उसपर मानव तस्करी सहित 37 मामलें दर्ज़ हैं जिसमें पुलिस को उसकी तलाश है। फ़िलहाल जीतू सोनी फ़रार है।  
 

Exit mobile version