सभी खबरें
BJP की सहयोगी JDU ने की JNU वाइस चांसलर को हटाने की मांग
जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा को लेकर लगातार आ रहे बयानों के बीच अब खुद बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने इस घटना के संदर्भ में अपना बयान जारी किया है.
पार्टी की ओर से पार्टी प्रवक्ता और महासचिव केसी त्यागी ने लिखित बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है.
उन्होंने लिखा- “जेएनयूएसयू के निर्वाचित पदाधिकारियों पर जो हमला हुआ उसकी निंदा की जानी चाहिए. यह एक कायराना हरकत है. जनता दल यूनाइटेड जेएनयू के वाइस चांसलर और प्रशासन की भी निंदा करती है. जो इस पूरी घटना पर मूकदर्शक बनकर बैठा रहे. पुलिस के अधिकारी भी अपना कर्तव्य नहीं निभा पाए. जनता दल यूनाइटेड इस घटना की सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच की मांग करती हैं. साथ ही वाइस चांसलर और प्रशासन के उच्च पदों पर पदस्थ लोगों को उनके पदों से हटाने की मांग करती है।”