JNU हिंसा : क्या इस्तीफ़ा पत्रों पर जबरन हस्ताक्षर कराये गए, साबरमती हॉस्टल के दोनों वार्डन ने दिया इस्तीफ़ा, जानिए क्या है वजह??

JNU हिंसा के चलते वार्डन ने दिया इस्तीफ़ा
सूत्रों के मुताबिक कराये जबरन हस्ताक्षर
आयुषी जैन : नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा का देश भर में विरोध हो रहा है. इसी बीच JNU के साबरमती हॉस्टल की वॉर्डन के इस्तीफे की खबर सुर्ख़ियों पर हैं. दोनों वार्डन ने सोमवार को कथित रूप से इस्तीफा (Resignation) दे दिया.
इस्तीफे में वार्डन ने कहा कि, उन्होंने यह कदम नैतिक आधार पर उठाया है क्योंकि वे हॉस्टल में रहने वालों को सुरक्षा नहीं दे पाए.
वार्डन रामावतार मीणा ने अपने इस्तीफे में लिखते हुए कहा है, 'मैं बताना चाहता हूं कि मैं साबरमती हॉस्टल के सीनियर वार्डन पद से इस्तीफा दे रहा हूं. क्योंकि हमने कोशिश की लेकिन इसके बाद भी छात्रावास को सुरक्षा प्रदान नहीं करा सके.
R. Meena, senior warden of Sabarmati Hostel of Jawaharlal Nehru University (JNU) has resigned stating, 'we tried but could not provide security to hostel.' #JNUViolence pic.twitter.com/9K68Fe1LIX
— ANI (@ANI) January 6, 2020 “>http://
R. Meena, senior warden of Sabarmati Hostel of Jawaharlal Nehru University (JNU) has resigned stating, 'we tried but could not provide security to hostel.' #JNUViolence pic.twitter.com/9K68Fe1LIX
— ANI (@ANI) January 6, 2020
गौरतलब है कि वार्डन रामावतार मीणा और प्रकाश चंद्र साहू के करीबी सूत्रों ने बताया कि जब वह हॉस्टल पहुंचे तो छात्रों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं सूत्रों ने दावा किया कि छात्रों ने दोनों वार्डन से इस्तीफा पत्रों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए.