जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे ने सुरक्षा चिंताओं के चलते अपनी 3 दिन की भारत यात्रा निरस्त की

जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे ने अपना भारत का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है. यह तीन दिवसीय दौरा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलना था. जिसमे दोनों देशों के प्रधानमंत्री वार्ता करने वाले थे. 

यह वार्ता विरोध प्रदर्शनों की आग झेल रहे असम की राजधानी गुवाहाटी में होने वाली थी. सरकार द्वारा लाये गए विवादित CAB के चलते राज्य की हालत इस समय नाज़ुक है. नतीजतन सुरक्षा कारणों के चलते जापानी पीएम ने अपना यह दौरा रद्द कर दिया है. अथिति देवो भवः की संस्कृति वाले भारत देश में अब अथिति आने से कतरा रहे है.

गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं. 

Exit mobile version