सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के अंधकार में डुबाए गए जम्मू कश्मीर में बहाल हुई प्रीपेड मोबाइल सेवा

जम्मू कश्मीर। घाटी वासियों के लिए आज एक सुखद खबर आई है. यूटी में आज से प्रीपेड मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. साथ ही 2 जिलों में 2 जी इंटरनेट सेवा को बहाल किया गया है.

घाटी के प्रधान सचिव रोहित कंसल के मुताबिक यह आदेश आज ही से लागू होगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीती 15 जनवरी को जम्मू इलाके के कुछ हिस्सों में ब्रॉडबैंड सेवा को बहाल किया गया था. कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि प्रशासन 1 सप्ताह के भीतर उन सभी आदेशों पर फिर से विचार करें जिनमें प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि इंटरनेट पर बैन लगाना दूरसंचार के नियमों का उल्लंघन है.

Exit mobile version