जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, 10 घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड से हमला 

10 लोग गंभीर रूप से घायल 

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड से हमले की खबर सामने आई है, इस हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं | खबरों के अनुसार, इस हमले के दौरान घायल सभी लोग स्थानीय नागरिक हैं | फिलहाल, पुलिस द्वारा सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है | अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार घायलों में एक स्थानीय पत्रकार और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं |

घटना की जानकारी मिलने के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर आंतकियों की तलाशी शुरू कराई गई है | गौरतलव है कि बीते कुछ दिनों के दौरान इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है | कुछ दिन पहले भी जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन में बटोटे इलाके में जारी मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था | इस हमले में  सेना (Indian Army) का एक जवान भी शहीद हुआ था | दूसरी ओर, सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों ने बंधक बनाए सभी नागरिकों को सही-सलामत बचा लिया गया था | 
 
 

Exit mobile version