Jammu Kashmir: 2g इंटरनेट सर्विस बहाल हुई मगर चला सकेंगे केवल 301 वेबसाइट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर इंटरनेट पाबंदी से धीरे-धीरे मुक्ति पा रहा है. आज prepaid पर 2जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.

हालांकि अभी भी प्रशासन द्वारा मंजूर की गई केवल 301 वेबसाइट को घाटीवासी चला सकेंगे. इनमें सर्च इंजन, बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार से जुड़ी वेबसाइट शामिल है.

इन वेबसाइट के लिए गत 18 जनवरी को whitelist बनाई गई थी.

गौरतलब है पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही घाटी में प्रतिबंध लगा दिए गए थे. जिन पर विचार करने के लिए बीती 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था.

Exit mobile version