नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :-
- दिल्ली में तमंचा साधने वाले गोपाल ने बताया गोली चलाने का कारण।
गोपाल ने बताया कि आज के दिन ही चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा में मौत हुई थी जिसका बदला वह लेने आया था।
आपको यह भी बता दें कि जिस दौरान गोपाल ने गोली चलाई उस दौरान वह अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव था।
गोपाल फेसबुक पर “रामभक्त गोपाल” नाम से है। गोपाल के फेसबुक प्रोफाइल में सिर्फ हिंदूवादी पोस्ट हैं।
गोपाल ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि मेरी अंतिम यात्रा पर मुझे भगवा में ओढ़ा कर ले जाया जाए और जय श्री राम के नारे लगाए जाए। साथ ही यह भी लिखा कि चन्दन भाई ये बदला आपके लिए है।
क्या है पूरा मामला :-
आज तड़के में जामिया(Jamia) इलाके में एक संदिग्ध ने आकर बन्दूक तान दी और गोली चलाई। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर उपलब्ध पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया है। और पूछताछ जारी है।
हमलावर का नाम गोपाल है।हमलावर खुद को रामभक्त भी बता रहा है. पुलिस हमलावर के दावे की जांच कर रही है।
घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
हमला में सीएए का प्रदर्शन करते हुए एक विद्यार्थी घायल हो गया है। पुलिस के पकड़ने के बाद नाम पूछने पर वह व्यक्ति खुद को रामभक्त गोपाल कह रहा है। वायरल वीडियो में गोपाल लोगों को डराता, धमकाता नज़र आ रहा है।
मामले की पूरी जाँच दिल्ली पुलिस द्वारा हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल तमाचे साधे खड़ा था और पुलिस बस देखती रही। गोली लगने के बाद छात्र ने पुलिस से बैरिकेड खोलने को कहा पर पुलिस ने बैरिकेड तक नहीं खोला घायल छात्र को बैरिकेड कूद कर भागना पड़ा।
चन्दन गुप्ता कासगंज का निवासी थाजिसकी दो वर्ष पूर्व तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या कर दी गई थी।