इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
एंडरसन ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बनाया. वे लम्बे समय से चोटिल थे. उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहले टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर डीन एल्गर को आउट किया.
बतौर गेंदबाज ज्यादा मैच खेलने वालो की सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 135 टेस्ट मैच खेले हैं. 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श है.