भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वर्धमान नगर में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने धावा बोला, जहां से सोने चांदी के सिंहासन समेत अष्टधातु की तीन मूर्तियां को गायब कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार भगवान महावीर, भगवान आदिनाथ जी, भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति चोरी हुई है। वहीं मूर्तियों की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
चोरों ने रात 12 बजे से 12 बज कर 30 मिनट के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसमें तीन चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे है। वहीं चोरों ने पहले रैकी की फिर वारदात को अंजाम दिया। कोहेफिजा पुलिस जांच में जुट गई है।