जबलपुर : देखें video कैसे बन रही थी किसानों की नकली खाद क्राइम ब्रांच की सुचना पर बड़ी छापेमारी
- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुँचे
- मार्बल पाउडर मिलाकर बनाई जा रही थी खाद
- राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के लेवल लगाकर फुटकर में भेजी जाती थी खाद
:
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर – खजरी खिरिया बायपास चौराहे के पास अमर कृषि फार्म के नाम से नकली खाद और कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा । कलेक्टर IAS Karmveer Sharma और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुँचे । मार्बल पाउडर मिलाकर बनाई जा रही थी खाद । नकली कीटनाशक भी की जा रही थी तैयार । राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के लेवल लगाकर फुटकर खाद एवं कीटनाशक विक्रेताओं को भेजी जाती थी नकली खाद और कीटनाशक ।
खजरी खिरिया बायपास चौराहे के पास स्थित अमर कृषि फार्म के गोदाम में बनाई जा रही थी नकली खाद और कीटनाशक । बीटी तिराहा गढा निवासी मयंक खत्री द्वारा संचालित किया जा रहा था नकली खाद और कीटनाशक बनाने का कारखाना । मढाताल निवासी सलीमन बी के नाम खसरे में दर्ज करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर बना है अमर कृषि फार्म ।
कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया, उपसंचालक कृषि एसके निगम सहित खाद्य सुरक्षा विभाग का अमला भी मौजूद । क्राइम ब्रांच की सूचना पर की गई कार्यवाही