जबलपुर : वन विभाग की जमीन पर स्थानीय अमले के संरक्षण में चल रहे अवैध ईंट भट्टे
जबलपुर : वन विभाग की जमीन पर स्थानीय अमले के संरक्षण में चल रहे अवैध ईंट भट्टे
मझौली रेंज की जमुनिया ग्राम का मामला : ग्रामीणों ने डीएफओ को भेजी शिकायत
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
वन विभाग की दो एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ईट भट्टों के संचालन को लेकर वन मंडल अधिकारी तक पहुंची है। मामला मझौली रेंज के ग्राम जमुनिया का है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय वन अमले की मिलीभगत और संरक्षण में यह अवैध भट्टी चल रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय अमले से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएफओ कार्यालय शिकायत पहुंचने के बाद स्थानीय वन अमले में हड़कंप मच गया है।
यह है पूरा मामला : मझौली रेंज के अंतर्गत आने वाली बीट जमुनिया के पीएफ क्रमांक 14 में व्यापक पैमाने पर अवैध तरीके से ईट का भट्टा का संचालन किया जा रहा है। जमुनिया बीच में अलग-अलग जगह लगाए गए ईट भट्टों को लेकर ग्रामीण लंबे समय से रेंज के अमले को शिकायत कर रहे थे, लेकिन वह वन भूमि में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले में एक शिकायत वन मंडल अधिकारी और एसपी कार्यालय को भेजी।
अतिक्रमण करने वालों
सैटेलाइट इमेज और अतिक्रमण करने वालों के नाम का उल्लेख : अतिक्रमण कर ईट भट्टा लगाने वालों के नामों का भी उल्लेख किया है वही सच्चाई उजागर करने के लिए पूरे क्षेत्र की सेटेलाइट इमेज भी भेजी है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वन मंडल अधिकारी ने तत्काल पूरी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अमले को दिए हैं।
वन विभाग के अमले में हड़कंप : ग्रामीणों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण और अवैध तरीके से ईंट भट्टे लगाए जाने की शिकायत डीएफओ कार्यालय से पहुंचने के स्थानीय वन अमले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि शिकायत में स्थानीय मिले के मिलीभगत और संरक्षण में अतिक्रमण और ईट भट्टा लगाने की बात ग्रामीणों ने कही है जो कि एक बहुत गंभीर मामला है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मझौली रेंज जमुनिया बीट में अवैध ईंट भट्टे और अतिक्रमण की शिकायत मिली है। जिस वन भूमि की बात की जा रही है उसके आसपास शासन ने कुछ लोगों को पट्टे भी दे रखें। फिलहाल वहां पर टीम को भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
मुकेश पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन सिहोरा