Jabalpur: मदद के लिए युवा मुस्लिम आए आगे, प्रतिदिन ज़रूरतमंदों को करा रहे है भोजन

मध्यप्रदेश/जबलपुर – देश समेत प्रदेश में कोरोना का कहर तेज़ी से फैल रहा हैं। इस समय देशभर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई हैं। जबकि कुछ शहर ऐसे है जहां टोटल लॉक डाउन किया गया हैं। ऐसे में लोगों तक ज़रूरत का सामान नहीं पंहुच पा रहा हैं। इस स्थिति में सबसे ज़्यादा दिक्कत गरीब परिवारों को हो रहीं हैं।

बता दे कि इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो गरीबो की मदद के लिए आगे आए हैं। कई शहरों में लोग एक जुट होकर या फिर यूह कह की संगठन बनकर काम कर रहे है, और लोगों तक ज़रूरी सामान और भोजन पहुंचा रहे हैं।  

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक खबर सामने आई है जहां जबलपुर जिले की मझौली तहसील के युवा मुस्लिम युवाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि ये स्वयं भोजन बनाकर गरीबों को बांट रहे हैं।

 

 

इतना ही नहीं इन युवाओं का कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, जब तक भोजन व्यवस्था रहेगी और घर-घर जाकर भोजन कराएंगे।

 

 

 

 

 

Exit mobile version