जबलपुर :  देखें  video औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के भूमिजा स्टील प्लांट में बॉयलर फटा, 1 मजदूर की मौत, 8 बुरी तरह झुलसे

  जबलपुर :  देखें  video औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के भूमिजा स्टील प्लांट में बॉयलर फटा, 1 मजदूर की मौत, 8 बुरी तरह झुलसे

       देखें  video- https://youtu.be/Y3hd0-tvdKk 

 द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर के इंडस्ट्रियल एरिया मनेरी में स्थित भूमिजा स्टील प्लांट में देर रात धमाका होने की वजह से उसमें काम कर रहे 7 मजदूर बुरी तरह झुलस गए।  इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी झुलसे हुए मजदूरों को निजी अस्पताल लाया गया है। भूमिजा स्टील प्लांट में लोहे  का सामान बनाया जाता है, बॉयलर में जिस वक्त काम हो रहा था उसके आसपास रात की पाली में काम करने वाले मजदूर भी काम कर रहे थे कि तभी अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया जिस वजह से उसके पास काम कर रहे 7 मजदूर बुरी तरह झुलस गए इसमे 23 वर्षीय युवक अवधेश कुमार लोधी की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए। 


फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के परिवार वालों को नहीं दी सूचना 
 फैक्ट्री प्रबंधन ने आनन-फानन में झुलसे हुए मजदूरों को मेडिकल अस्पताल भेज दिया, इस दौरान ना तो मेडिकल फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के परिवार वालों को सूचना दी और ना ही पुलिस को इस बात की इत्तिला दी। स्टील फैक्ट्री प्रबंधन ने सुबह अवधेश के परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब मजदूरों के परिजन मेडिकल पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को मेडिकल से निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट कराया। 


परिजनों का आरोप प्लांट के मालिक मामले को दबाने की पूरी कोशिश की  
 मृतक अवधेश लोधी के परिजनों ने आरोप लगाया है स्टील प्लांट के मालिक पुनीत बंसल ने इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की और इसकी जानकारी को पूरी रात छुपा कर रखा सभी को सुबह जानकारी दी। अभी तक पुलिस ने झुलसे हुए मजदूरों के बयान भी दर्ज नहीं किए हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस स्टील प्लांट प्रबंधन के दबाव में है। 

Exit mobile version