जबलपुर : viral वीडियो मारपीट कांड , जल्लाद बने दो मुख्य बदमाश को 3 दिन तक नहीं ढूंढ सकी पुलिस, अब ऑटो वालों ने दिया धरना प्रदर्शन

जबलपुर : viral वीडियो मारपीट कांड ,जल्लाद बने दो मुख्य बदमाश को 3 दिन तक नहीं ढूंढ सकी पुलिस, अब ऑटो वालों ने दिया धरना प्रदर्शन

इनामी बदमाश अभिषेक और चंदन के चिन्हित ठिकानों में दी गई दबिश 
पुलिस ने रखा है दोनों पर 10-10 हज़ार का ईनाम 
वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर जो संस्कारधानी के नाम से अभी तक जाना चाहता है लेकिन अब viral विडियो के कारण जाना जा रहा है जिसमें कार सवार युवकों ने ग़रीब ऑटो वाले कि जमकर धुनाई कर डाली थी। औऱ मार मारकर उसे अधमरा कर दिया ।

 

क्या है पूरा मामला ??
ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा की बेरहम पिटाई करने वाले जल्लाद एवं कुख्यात अपराधियों की तलाश में पुलिस ने जबलपुर सहित 3 जिलों में सारी रात छापामार कार्रवाई की। वारदात में मुख्य रूप से शामिल अभिषेक दुबे उर्फ गुड़ी महाराज पिता कैलाश चंद दुबे उम्र 40 साल निवासी नेता कालोनी थाना अधारताल एवं चंदन सिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 32 साल निवासी जयप्रकाश नगर थाना अधारताल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस को 3 अलग-अलग टीमों के साथ क्राइम ब्रांच का बल लगा हुआ है। मुख्य आरोपियों के रिश्तेदार, परिचितों एवं संभावित ठिकानों में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह पुलिस को एक आरोपी की सटीक लोकेशन मिली है। इसी के आधार पर पुलिस दोपहर तक घेराबंदी कर ठिकाने में दबिश देगी।
एसपी जबलपुर पुलिस ने घोषित किया पकड़वाने वालों के लिए इनाम
 जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने फरार आरोपियों पर 10 10 हजार का इनाम घोषित किया है। वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले आरोपी अक्षय शिवहरे एवं मनोज दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 2370 का चालक अजीत विश्वकर्मा ऑटो में लोहे की सेंटिग प्लेट लेकर अपने घर जा रहा था। शोभापुर ब्रिज के नीचे साइड रोड में सामने से एक्टिवा में 2 महिलाएं आ रही थी। एक्टिवा में ऑटो की टक्कर लगते ही महिलाएं जमीन पर गिर गई। हादसे के चंद मिनट बाद पीछे से लाल रंग की कार एवं बाइक से आए युवकों ने ऑटो चालक अजीत की जमकर पिटाई कर दी। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323, 30750634 का अपराध दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपीजल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तारी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन, सड़क पर नहीं चल पाएंगे यात्री वाहन – ऑटो चालक संघ
निर्धन ऑटो चालक की निर्मम पिटाई के विरोध में सड़क पर आए ऑटो वाले करेंगे उग्र आंदोलन

ऑटो संघ ने कहा मुख्य दोनो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएं। एकजूट ऑटो चालकों की मांग की कलेक्टर इस विषय में क़ानून व्यवस्था में सुधार लाएं।  औऱ अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

Exit mobile version