सभी खबरें

जबलपुर : दोपहिया वाहनों की करते थे चोरी बदल देते थे नंबर प्लेट, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा देखें video

जबलपुर : दोपहिया वाहनों की करते थे चोरी बदल देते थे नंबर प्लेट, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा देखें video

  •  खमरिया पुलिस ने वाहन चोरों से डेढ़ लाख कीमत के चोरी किए वाहन बरामद किए
  •  चोरी करने के बाद अलग-अलग लोगों को बेच देते थे दो पहिया वाहन

   देखें video https://www.facebook.com/111571187006513/posts/201319964698301/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
खमरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसी शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है, जो जबलपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों को चुराते थे और इन वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग लोगों को बेच दिया करते थे। पुलिस वाहन चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो शातिर वाहन चोर और एक कबाड़ी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग जगह बेचे गए चार वाहनों को बरामद किया है साथ ही चोरों के पास से अलग-अलग नंबर प्लेट भी जप्त की गई है जो कि चुराए गए वाहनों की थी। 
  चोरी के वाहन से घूम रहे थे, गाड़ी में मिलीं कई नंबर प्लेटें 
     खमरिया पुलिस द्वारा शुक्रवार को  वाहन चैेकिंग दौरान पिपरिया तरफ से आ रही एक  काले कलर की एक्सेस गाडी जो बिना नंबर की थी पर सवार निगरानी बदमाश समीर उर्फ अबरार को जो अपने साथी अनिल डुडानी के साथ आ रहा था, को रोका गया और वाहन के दस्तावेजो के सबंध में पूछताछ की।    समीर अबरार के पास कोई दस्तावेज नही होने पर एक्सेस की तलाशी ली गयी, एक्सेस के अंदर दो नंबर प्लेट क्रमांक एमपी 20 एमएस 9373 एवं एमपी 20 एमडी 0139 रखी मिली।  पूछताछ करने पर एक्सेस व दोनो नंबर प्लेट चोरी के वाहनों की  होने पर 41(1-4) जा.फौ. / 379 ताहि. के तहत कार्यवाही करते हुये जप्त की गई । 
    अलग-अलग जगहों से चुराते थे वाहन, बेच देते थे लोगों को     
  समीर उर्फ अबरार पिता सगीर खान (24) निवासी अम्बेडकर कालोनी आधारताल जबलपुर एवं अनिल डुडानी पिता  हरीश डुडानी (24) निवासी मोहरिया थाना आधारताल जबलपुर से विस्तृत पूछताछ की गई।  जिन्होंने गोहलपुर, रांझी, ओमती एवं अधारताल क्षेत्र से दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया  तथा एक चोरी की पैशन प्रो मोटर सायकिल अनिल डुडानी के घर पर तथा दो मोटर सायकिल चार खम्बा थाना हनुमानताल निवासी कबाडी दिलशाद अहमद को देना बताया।   अनिल डुडानी के घर से चुराई हुई पैशन प्रो मोटर सायकिल  एमपी 20 एम एस 9373 एवं कबाडी दिलसाद अहमद  पिता गुलाम अहमद उम्र 27 साल निवासी चार खम्भा थाना हनुमानताल से स्पलेैण्डर क्रमंाक एमपी 20 एमएक्स 2580  जप्त करते हुये दूसरे वाहन  के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो  वाहन  स्प्लैण्डर क्रमंाक एमपी 20 एमडी 0139  की कटिंग कर पार्टस बेच देना बताया जिसकी बिक्री की रकम 5 हजार रूपये जप्त करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इनकी रही  उल्लेखनीय भूमिका  थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे , सहायक उप निरीक्षक आ.पी. रघुवंशी,  प्रधान आरक्षक अवधेश ओझा , आरक्षक विमल, शिव नारायण कुढापे, आशीष यादव आकाश टेनगुरिया,  वशिष्ठ यादव की भूमिका सराहनीय है  ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button