जबलपुर : चीफ जस्टिस का अनोखा अंदाज, अधिवक्ताओं को गुलाब देकर न्यायालय परिसर में किया स्वागत
जबलपुर : चीफ जस्टिस का अनोखा अंदाज, अधिवक्ताओं को गुलाब देकर न्यायालय परिसर में किया स्वागत
- कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के बाद अधिवक्ताओं को दिया गया प्रवेश
- 11 महीने बाद जबलपुर उच्च न्यायालय में नजर आए अधिवक्ताओं की चहल पहल
- 20 मार्च को हुई थी अंतिम बार फिजिकल हियरिंग
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
करीब 11 महीने की खामोशी के बाद उच्च न्यायालय जबलपुर में अधिवक्ताओं की चहल-पहल नजर आई। 20 मार्च 2020 (कोरोनाकाल) को अंतिम बार फिजिकल हियरिंग हुई थी इसके बाद से ही प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही थी। सोमवार को उच्च न्यायालय जबलपुर के गेट नंबर 6 पर चहल-पहल नजर आई। अधिवक्ता स्कैनिंग करवाने के बाद गेट नंबर 6 पर उपस्थित हुए तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
चीफ जस्टिस ने हाथों में दिया गुलाब न्यायालय परिसर में किया स्वागत
अधिवक्ताओं ने देखा कि मुख्य न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक, प्रकाश श्रीवास्तव प्रशासकीय न्यायमूर्ति, न्यायमूर्ति नंदिता दुबे और न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के हाथों में गुलाब का फूल देखकर अचंभित रह गए। सभी ने अधिवक्ताओं का गुलाब का फूल देकर उच्च न्यायालय परिसर में स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने भी गर्मजोशी से न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर कोरोनावायरस इन का पालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर आरके वाणी रजिस्ट्रार जनरल के साथ सभी रजिस्ट्रार उपस्थित थे।
181 मामलों की वर्चुअल हियरिंग, बाकी मामलों की फिजिकल हियरिंग की गई
मालूम रहे कि 11 फरवरी 2021 को प्रसारित सूचना पत्र के पालन में फिजिकल हियरिंग का आज पहला दिन था। आज नियत मामलों में से 181 मामलों में वर्चुअल हेयरिंग की गई। शेष समस्त मामलों में फिजिकल हेयरिंग हुई। उच्च न्यायालय द्वारा प्रसारित सूचना पत्र के तहत अधिवक्ता गणों को गेट नंबर 6 से प्रवेश दिया गया इसके अतिरिक्त 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिवक्ताओं को फिजिकल हेयरिंग के स्थान पर वर्चुअल हेयरिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।