सभी खबरें

पुलिस अधीक्षक ने सिहोरा पुलिस अनुविभाग के आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक ने सिहोरा पुलिस अनुविभाग के आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
जबलपुर में प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
 सिहोरा पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सिहोरा, खितौला, गोसलपुर और मझगवां पुलिस थाने में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कोरोना महामारी के दौरान प्रभावी नियंत्रण सीसीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य और संपादन के अलावा साइबर सेल से सामंजस्य स्थापित कर गुमशुदगी दस्तयाबी में विशेष भूमिका के अलावा अन्य अपराधों में महती भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया।


 पुलिस अधीक्षक ने सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी को सिहोरा अनुविभाग में कोरोना महामारी के दौरान प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

  

सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे को सीसीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सिहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक ओमप्रकाश दुबे को सीसीटीएनएस कार बेहतर तरीके से संपादित करने, औऱ

खितौला थाने के आरक्षक अमित रैकवार को साइबर सेल से सामंजस्य स्थापित कर गुमशुदगी दस्तयाबी में विशेष भूमिका के लिए, मझगवां थाने में पदस्थ आरक्षक मुकेश साहू को अपराध क्रमांक 252/20 धारा 317 भादवी में उल्लेखनीय कार्य के लिए, गोसलपुर थाने में पदस्थ आरक्षक भरत अवस्थी को अपराध चोरी, नकबजनी के अपराधों को निकालने और गोसलपुर के सैनिक नरबद पटेल को संपत्ति संबंधी अपराधों की पतासाजी में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button