सिहोरा: इस पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज से लगाई अपने बेटे को पुणे से वापस लाने की गुहार

जबलपुर/सिहोरा – मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हए 22 मार्च से देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया था। लॉक डाउन लागू होने के कारण जो जहां था वो वही थम के रह गया। 

इस लॉक डाउन के कारण कई परिवार, कॉलेज स्टूडेंट्स, इसके अलावा अन्य राज्यों में काम करने वाले मज़दूर फंस गए। 

प्रदेश भर में लागू लॉक डाउन के बीच आज जबलपुर के सिहोरा में रहने वाले एक परिवार के पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपने बेटे और पत्नी को वापस लाने की मांग की हैं। जबलपुर के सिहोरा में रहने वाले मैथिली शरण नायक के मुताबिक उनकी पत्नी और बेटा महाराष्ट्र के पुणे में फंसे हुए हैं। 

पिता मैथिली शरण नायक ने सीएम शिवराज से गुहार लगाई है कि जिस तरह मध्यप्रदेश के कोटा से छात्रों और अन्य राज्यों में फंसे मज़दूरों को वापस लाया जा रहा है, उसी तरह मेरी पत्नी और बेटे को भी वापस लाया जाए। 

गौरतलब है कि कोटा से छात्रों को वापस बुलाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह वादा किया था कि वह अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस बुलाएंगे। 

ऐसे में इस पिता ने भी मुख्यमंत्री शिवराज से आस लगते हुए अपने परिवार के सदस्यों को घर वापस बुलाने की गुहार लगाई हैं। 

Exit mobile version