सभी खबरें

जबलपुर:हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के गोदाम में पुलिस का छापा शासकीय संपत्ति बरामद 

मध्यप्रदेश/जबलपुर:- जबलपुर पुलिस ने महाकौशल के मशहूर हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के यहां दबिश देकर 25 लाख रूपए कीमत के अवैध तरीकों से कटे वाहनों के पार्ट्स जप्त किए। इसमें 10 ट्रक,क्रेन बस,टाटा 407,बोलेरो पिकअप,3 ऑक्सीजन व दो एलपीजी सिलेंडर,एक गैस कटर,बिजली की एल्यूमीनियम वायर और केबल वायर के साथ बिजली के उपकरण शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर सामान चोरी का है जिसे यहां पर काटकर कबाड़ किया जाता है.दबिश के बाद से शमीम कबाड़ी फरार हो चुका है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुख्यात बदमाश व हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी लम्बे समय से चोरी के वाहन बस, ट्रक, के्रन, चार पहिया, दो पहिया वाहन, शासकीय सम्पति को अपने कबाडख़ाना में कटवाकर बेच देता है, जिससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति होती है. आज पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ शमीम कबाड़ी के खजरी खिरिया बायपास स्थित कबाडख़ाना पर घेराबंदी कर छापा मारा जहां पर कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई..पुलिस ने शमीम कबाडी के कबाडख़ाने की देखरेख करने वाले राकेश पिता राजकुमकार यादव उम्र 35 वर्ष निवासी खजरी खिरिया से कबाड़ के संबंध में दस्तावेज मांगे जिसपर राकेश यादव का कहना था कि दस्तावेज कबाडख़ाना के मालिक शमीम कबाड़ी के पास ही रहते है उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने राकेश यादव को हिरासत में लेकर शमीम कबाड़ी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी जानकारी मिल रही थी यहां पर चोरी किए वाहनों को शमीम कबाड़ी सस्ते दामों में खरीदकर कबाड़ करके बेच देता था। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शमीम अहमद पिता मोहम्मद बसीर निवासी 1145 आनंद नगर अधारताल के खिलाफ गोहलपुर जबलपुर के गोहलपुर, सिविल लाइन, आरपीएफ पोस्ट मदनमहल, जबलपुर, कटनी, सागर के बहेरिया थाना, हनुमानताल थाना में मारपीट, धोखाधड़ी, तोडफ़ोड़, रेल संपत्ति पर अवैध कब्जा, सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button