सभी खबरें

जबलपुर पाटन स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा कंटेनर और इनोवा कार की आमने सामने भिड़ंत एक की मौत दो घायल

 

  • तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पाटन तेन्दूखेड़ा मार्ग पर टक्कर से इनोवा कार की उड़ी धज्जियां तेन्दूखेड़ा पुलिस जुटी जांच में

जबलपुुुर। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के बीच तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जबलपुर पाटन मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही साथ में रहे एक युवक और युवती घायल हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से 10 किमी दूर मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर ट्रक के बीच हुई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में जहां जबलपुर पासिंग की इनोवा कार की धज्जियां उड़ गई साथ ही चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा साथ में आई युवती बाल बाल बच गई है और मामूली चोट आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जबलपुर निवासी तन्मय जैन मोहित नायडू तथा अदिति वर्मा के साथ किसी कार्य को लेकर जबलपुर से इनोवा कार से तेन्दूखेड़ा आए थे जो शाम को करीब 5:30 बजे वापस जबलपुर लौटते समय इनकी इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 9007 जबलपुर पाटन मार्ग पर बीएसएन टॉवर तथा जैन धर्मशाला के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक क्रमांक-HR38-Z- 9785 से भिड़ गए जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार सड़क किनारे साइड में फिक गई तथा उसकी ड्राइवर और से बुरी तरह से धज्जियां उड़ गई वही गाड़ी को चला रहे जबलपुर निवासी तन्मय जैन पिता संजय जैन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं जबलपुर चेरीताल निवासी मोहित नायडू उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कचनार सिटी निवासी अदिति वर्मा 20 वर्ष बाल बाल बच गई तथा मामूली चोटें आई है वही घटनास्थल से 108 की मदद से तेन्दूखेड़ा लाए गए दोनों घायलों में से जहां मोहित नायडू की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा तुरंत ही जबलपुर रेफर कर दिया है साथ में युवती को भी जहां पर वह अपना सही तरीके से इलाज करा सकें वही हादसे के बाद घटनास्थल पर वहा से निकल रहे राहगीरों की ओर लोगों की भीड़ लग गई बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पहुंचे थाना प्रभारी संधीर चौधरी तथा हंड्रेड डायल और 108 की मदद से दोनों को तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था  वही  27 मील के लोगों द्वारा बताया गया है इस हादसे में इनोवा कार चालक काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से भिड़ हुए सड़क किनारे फिंक गए ..

 यह वही स्थान है जहां पर 28 अगस्त को तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के पूरा बैरागढ़ निवासी आर्दश जैन और आशीष लोधी को जबलपुर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों की मौत हो गई थी वही इस पूरे घटनाक्रम की तेन्दूखेड़ा पुलिस जांच कर रही है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई तथा तेन्दूखेड़ा उनके रिस्तेदारों का अस्पताल आना जाना शुरू हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button