Jabalpur : वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन, शामिल होंगे विदेशों के भी विद्वान्

 

जबलपुर : आयुषी जैन : संस्कारधानी जबलपुर में 26 जनवरी से 29 जनवरी तक वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस होने वाली है जिसमें कि सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रामायण के विद्वान शामिल होंगे।
हम आपको बता दें आज शहर के मानस भवन परिसर में रामायण इन विजुअल आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है, इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वामी श्री रम्परापन्नाचार्य ने किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, भाजपा विधायक अजय विश्नोई, महापौर स्वाति गोडबोले सहित कई विद्वान मौजूद रहे. वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के अवसर पर आयोजित की गई प्रदर्शनी में भगवान राम के सभी कांडों का उल्लेख किया गया है.

रामायण इन विजुअल आर्ट प्रदर्शनी को लेकर बताया गया कि यह उपलब्धि संस्कारधानी के लिए ऐतिहासिक होगी। वर्ल्ड को लेकर डॉ. अजय फौजदार ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए, जहां कई प्रकार के विचारक अपनी रामायण के संदर्भ में प्रस्तुत करेंगे और हमारे लिए यह एक नया अवसर होगा, जहां हम रामायण के मार्ग को अलग-अलग तरीके से समझने का मौका मिलेगा। रामायण की प्रस्तुतियां प्रदर्शनी के माध्यम से पूरे कांड के जरिए बताई गई है.

Exit mobile version