जबलपुर:- विधायक निधि का उपयोग अभी नियम में नहीं, कोरोना पीड़ितों के इलाज़ हेतु विधायक देना चाहते हैं स्वेच्छानुसार राशि

जबलपुर / गरिमा श्रीवास्तव:- विधायक निधि देने की घोषणा तो विधायक द्वारा कर दी गई है पर यह कोरोना संक्रमितों के इलाज में अभी काम नहीं आ पा रही है. 

 विधायक अपनी सुरक्षा से विधायक निधि को देने की घोषणा कर रहे हैं पर उनकी यह घोषणा जनता के काम में नहीं आ पा रही है इसकी बड़ी वजह है नियम. 

 विधायक निधि का कोरोना संक्रमित रोग के इलाज में अभी कोई प्रावधान नहीं है. 

 प्रशासन सरकार के नियम में संशोधन करने का इंतजार कर रही है. विधायकों द्वारा दी हुई विधायक निधि को प्रशासन सुरक्षित रख रही है.

 वहीं सांसद निधि को लेकर केंद्र में संशोधन हो चुका है. सांसद सांसद निधि के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमितों की मदद कर सकते हैं

 जबलपुर उत्तर विधानसभा के विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधायक निधि की राशि का कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज में उपयोग करने हेतु निवेदन किया है.

 विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि जब तक सरकार विधायक निधि के नियमों में संशोधन नहीं करेगी तब तक विधायक निधि का उपयोग कोरोना संक्रमितों के इलाज में नहीं हो पाएगा

 

 

Exit mobile version