जबलपुर : नाबालिक की चाकुओं से गोदकर दोस्तों ने कर दी थी हत्या, यह वजह आई सामने आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जबलपुर : नाबालिक की चाकुओं से गोदकर दोस्तों ने कर दी थी हत्या, यह वजह आई सामने आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
- रांझी थाना के करौंदी में किशोर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा
- बहन की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस में डालने का किया था विरोध जिसको लेकर किशोर की कर दी थी हत्या
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
रांझी थाना अंतर्गत करौंदी में नाबालिक किशोर की चाकुओं से गोदकर हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया। पकड़े गए आरोपी नाबालिक किशोर के दोस्त थे, जिन्होंने बहन की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस में डाल दी थी। जिसको लेकर नाबालिक किशोर ने विरोध किया। जिसको लेकर उसके दोस्तों नहीं चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने चारों नाबालिक किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
ये था पूरा घटनाक्रम
शनिवार की रात्रि करोंदी में झगड़ा होने पर 17 वर्षीय कृष्णा सिंह उर्फ कालू घायल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल के पिता ने बताया कि शनिवार रात्रि लगभग 8-45 बजे भतीजे ने फोन करके बताया कि उसके लड़के को चार 16 एवं 17 वर्षिय किशोरों ने सीओडी गेट करोंदी में चाकू से एवं मेरे सिर में कडे से मारा है । वह तुरंत सीओडी गेट के पास करोंदी पहुंचा जहाॅं उसे उसे बेटा एवं भतीजा मिले, बेटेे केे पैर से अधिक खून निकल रहा था भतीजे के सिर मे चोटें थीं दोनों को विक्टोरिया अस्पताल ले कर पहुंचा ।
विवाद के चलते बहन की फोटो दाल दी वाट्सअपस्टेट्स में
बेटे ने बात करने पर बताया कि उसका मोहल्ले के रहने वाले एक दोस्त से एक सप्ताह से विवाद चल रहा था । दोस्त ने उसकी बहन का फोटो व्हाटसएप के स्टेट्स में डाल दी । शनिवार की शाम लगभग 7 बजे दोस्त ने बेटे को फोन लगाकर सीओडी मोड़ पर बात चीत करने के लिये बुलाया था बेटा एंव भतीजा एक्टिवा गाड़ी से करोंदी में सीओडी गेट के पास खड़े हो गये तो दोस्त अपने 3 साथियों के साथ पैदल आया और बेटे से बातचीत करने लगा, बेटे ने दोस्त से बहन की फोटो व्हाटसएप में डालने के संबंध में बातचीत की जिस पर बहस होने लगी तो चारों हाथ मुक्को से मारपीट की तथा बेटे के पैर मे चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी तथा चारों भाग गये। वह बेटे को पहले विक्टोरिया फिर लाईफ मेडी सिटी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां बेटे की मृत्यु हो गयी है। रिपोर्ट पर धारा 323, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
24 घंटे में पुलिस ने दबोच लिया आरोपियों को
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये 16-17 वर्षिय चारों किशोरों को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये सभी केा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष आज पेश गया 24 घंटे के अंदर मारपीट एवं चाकू से हमला कर हत्या करने वाले 16-17 वर्षिय चारों अपचारी बालकों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी आरके मालवीय, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र पटेल, अविनाश सिंह, गजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।