MP:- 2019 से अभी तक एक ही कक्षा में है जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्र, परीक्षाएं नहीं हुई संचालित, ना मिला प्रमोशन
MP:- 2019 से अभी तक एक ही कक्षा में है जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्र, परीक्षाएं नहीं हुई संचालित, ना मिला प्रमोशन
- बेरोजगारी से परेशान युवा
- बीएससी नर्सिंग के छात्र अगली कक्षा में प्रवेश पाने का कर रहे इंतजार
- ना तो परीक्षाएं हुई ना मिल सका जनरल प्रमोशन
- सरकार पूरे मुद्दे पर मौन
- छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
भोपाल:गरिमा श्रीवास्तव – मध्य प्रदेश में बेरोजगारी से, घोटाले से, नियुक्ति ना मिलने से, परीक्षाएं आयोजित ना होने से युवा वर्ग परेशान है.
बीएससी नर्सिंग कर रहे छात्रों को आईएनसी द्वारा जनरल प्रमोशन देने की बात कही गई थी. जिन छात्रों ने 2019 में एडमिशन लिया था उनकी ना तो परीक्षाएं संचालित की गई और ना ही उन्हें इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया गया. लगभग 80000 छात्र अभी तक एक ही कक्षा में है. वह अगली कक्षा में प्रवेश पाने का इंतजार कर रहे है.जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा पहले जनरल प्रमोशन देने की बात कही गई थी लेकिन फिर नोटिस जारी करते हुए जनरल प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया और कहा गया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जनरल प्रमोशन निरस्त कर दिया है. छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार उनकी परीक्षाएं कराने के लिए टाइम टेबल भी जारी किए गए लेकिन परीक्षा तिथि के तीन-चार दिन पहले परीक्षाएं निरस्त कर दी गई और इसका कारण भी नहीं बताया गया.
छात्रों का मानना है कि यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
छात्र परेशान है कई छात्रों ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. छात्र आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे हैं.पर इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है
कई बार छात्रों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन अब तक इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. चिकित्सा शिक्षा मंत्री और राज्यपाल इस पूरे मुद्दे पर मौन हैं. अन्य कई राज्यों से छात्र मध्यप्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने आए थे लेकिन उनके हाथों सिर्फ निराशा लग रही है.उनके सामने यह स्थिति भी साफ नहीं है कि उनकी परीक्षाएं होंगी या जनरल प्रमोशन दिया जाएगा या फिर और अभी कितने दिनों तक उन्हें एक ही कक्षाओं में रहना है. 3 साल से छात्र एक ही कक्षा में है. मध्य प्रदेश युवा बेरोजगारी, युवाओं की परेशानी का केंद्र बन चुका है यह स्थिति कब तक बनी रहेगी कुछ भी नहीं कह सकते