सभी खबरें
Jabalpur: अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, सरपंच ने की बड़ी कार्यवाही
मध्यप्रदेश/जबलपुर – जबलपुर जिले की मझौली तहसील के ग्राम पंचायत रोसरा के ग्राम नयागांव तिराहा मैं भानु विश्वकर्मा द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। करोना वायरस महामारी लॉक डाउन के कारण कोटवार एवं सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के ग्राम नया गांव में भ्रमण करते देखा गया कि भानु विश्वकर्मा एक छोटी सी दुकान से अवैध शराब बेचता हैं।
जिसके बाद कोटवार एवं सरपंच द्वारा शराब जप्त की गई। हालांकि जब तलाशी ली गई तो 30 पाव देसी लाल के एवं दस पाव सफेद के पाए गए। जिसे भी जब्त किया गया। इसके बाद पटवारी कोटवार सरपंच द्वारा पुलिस प्रशासन के सुपुर्द कराई गई।