सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, अब प्रदेश में लागू किया ये कानून
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। अब सीएम शिवराज ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लगा दिया हैं। जिसकी जानकारी सीएम शिवराज ने ट्वीट करके दी।
शिवराज ने ट्वीट कर लिखा की – “शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया हैं।
क्या है एस्मा कानून
एस्मा कानून के तहत अब अति आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी अधिकारी अवकाश पर हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। इतना ही नहीं इस कानून के लागू होने के बाद सरकार को हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कई प्रकार के अधिकार प्राप्त हो जाते हैं। बता दे कि अब अति आवश्यक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को सरकार के निर्देश का पालन करना होगा। जिसमें उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।