सभी खबरें

लखीमपुर हिंसा मामला : आशीष मिश्र को हुआ डेंगू, शुगर लेवल भी बढ़ा, पूछताछ रोक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखीमपुर : शुक्रवार को SIT ने लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी और केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को दोबारा दो दिन की रिमांड पर लिया, लेकिन इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। पता चला है कि आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। उसका शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया है। जिसके बाद SIT ने पूछताछ को रोक उसे जेल अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दे कि पुलिस कस्टडी आज 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी। 

वहीं, दूसरी तरफ लखीमपुर हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को तीन और आरोपियों को पकड़ा है। ये तीनों किसानों को कुचलने वाली थार जीप के पीछे स्कॉर्पियो में थे। इनकी पहचान मोहित त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह और रिंकू राणा के रूप में हुई। ये तीनों मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के करीबी हैं। इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर, लवकुश, आशीष पांडेय, सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह, शिशुपाल शामिल हैं।

इधर, SIT टीम अभी तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्र से यह नहीं उगलवा सकी है कि वह हिंसा के वक्त मौके पर मौजूद था। हालांकि, सभी सबूत इशारा कर रहे हैं कि वह मौके पर था। 

क्या था मामला 

दरअसल, बीती 3 किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी और हिंसा भड़क गई थी। जिसके मुख्य आरोपी आशीष मिश्र है, जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। बता दे कि इस मामले में अब तक जितने भी आरोपियों की गिरफ्तरी हुई है उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button