कोरोना को मात देकर लखन घनघोरिया वापस लौटे जबलपुर

कोरोना को मात देकर लखन घनघोरिया वापस लौटे जबलपुर

जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना को मात देकर आज लखन घनघोरिया(Lakhan Ghanghoriya) वापस जबलपुर लौटे हैं.. कुछ दिन पहले ही लखन घनघोरिया की हालत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस(Air Ambulance) के जरिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था मेदांता अस्पताल(Medanta Hospital) में उनका कोरोना टेस्ट(Corona Test) कराया गया जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी… पर अब इलाज के बाद स्वस्थ होकर लखन घनघोरिया वापस आ गए हैं.

 बताते चलें कि लखन घनघोरिया जबलपुर के नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी राकेश अयाची (Rakesh Ayachi)की बेटी की शादी में 1 जुलाई को शामिल हुए थे. जिसके बाद राकेश अयाची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताते चलें कि इस शादी में लगभग 400 लोग शामिल हुए थे।  जबलपुर वासियों का कहना है कि जबलपुर में जो भी कोरोना का खतरा तेजी से फैला है उसके जिम्मेदार नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी राकेश अयाची हैं।  उन्हीं की वजह से पूरे जिले में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। 

 

 

Exit mobile version