मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड सहित ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही हैं। इतना ही नहीं यहां ऑक्सीजन और बेड न होने के कारण मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 50 सरकारी व निजी अस्पताल ऐसे है जहां बेड पुरे भर चुके हैं। ऐसे में नए मरीज़ो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसी बीच जबलपुर के अस्पतालों में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शव को बंधक बनाने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि विजय नगर निवासी 62 वर्षीय कोविड संक्रमित को परिजनों ने मुखर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि रविवार सुबह सात बजे उनकी मौत हो गई। इसके बावजूद वहां के प्रबंधक ने परिजनों को सुबह आठ बजे दवा की पर्ची दी गई। इसके बाद बताया गया कि उनकी मौत हो गई। लाश देने के लिए अस्पताल की ओर से 2.50 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे के लिए लाश को अस्पताल प्रबंधक शाम चार बजे तक बंधक बनाए रखा। हंगामा मचा तो शव परिजनों को दिया गया।
वही, जब शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, तो परिजनों ने देखा महिला के पहने हुए सारे जेवर गायब थे। इसके बारे में कोई जानकारी देने वाला नहीं था।