जबलपुर : वित्त मंत्री का भाजपा नेता पर पलटवार , कहा सत्ता से बाहर होने के बाद मानसिक्ता खोई  

जबलपुर : मध्यप्रदेश में उपचुनाव जैसे – जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रदेश की राजनीति विकराल रूप लेने लगी हैं। वही , नामांकन के दौरान भाषण में आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। प्रतिपक्ष नेता भार्गव ने भाषण के दौरान विवादित बयान दिया हैं। जिससे उन पर झाबुआ कोतवाली  में FIR दर्ज करा दी गई हैं। बता दे कि उन्होंने भाषण के दौरान उपचुनाव के प्रत्याशीयों  को दो देशों के नाम से सम्बोधित किया । जिनमे कांग्रेस को पाकिस्तान और भाजपा को हिंदुस्तान के नाम दिया । 

गौरतलब है कि प्रतिपक्ष नेता पर FIR दर्ज होने के बाद वित्त मंत्री ने इस पर बड़ा बयान दिया हैं। तरुण भनोट ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं , लेकिन उम्मीद नहीं थी की आठ बार का विधायक इस प्रकार की बयान देंगे। इस तरह की बयान से उनकी मानसिकता दर्शाती है की सत्ता से बाहर होने के बाद व्याकुल हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कब तक गोडसे के विचार धारा पर चलते रहेंगे। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता भार्गव को नसीहत देते हुए कहा अब तो गोडसे के विचारधारा से बाहर निकालो। 

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना भी की कहा ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें, साथ ही इन्हें गांधी के मार्ग पर चलने का साहस दी ।    
 

Exit mobile version