जबलपुर : पनागर में फर्नीचर कारखाने में लगी भीषण आग

जबलपुर/सत्येंद्र तिवारी :- जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर फर्नीचर कारखाने में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते देखते आग ने पुरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। अग्नि हादसे की खबर लगते ही पनागर थाना और नगर परिषद पनागर की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भीषण होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में जबलपुर और सिहोरा के फायर ब्रिगेड अमले को मौके पर बुलाया गया। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण आज कारखाने में लगी है।
 जानकारी के मुताबिक पनागर के सोनिया पैलेस के सामने मयूर फर्नीचर्स के नाम से महेश ताम्रकार फर्नीचर बनवाने का काम करते हैं। दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे के लगभग अचानक कारखाने में आग भड़क गई। आप की भी क्षमता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कारखाने में रखी गई फर्नीचर और दूसरा सामान आग की लपटों में जलने लगा। आग लगने की खबर लगते ही पनागर थाने का पुलिस बल और नगर परिषद पनागर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का काम शुरू किया। आप इतनी तेज थी कि नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की टीम उसे काबू नहीं कर पा रही थी। ऐसे में आग को काबू में करने के लिए जबलपुर और सिहोरा से फायर ब्रिगेड को तत्काल बुलाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी आग : मौके पर पहुंची जबलपुर फायर ब्रिगेड और सिहोरा फायर ब्रिगेड के अमले ने एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भयानक आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल अभी इसका पता नहीं चला है। पुलिस और प्रशासन का अमला नुकसान का आकलन करने में मौके पर लगा हुआ है। आप किन कारणों से लगी अभी इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने का प्रारंभिक कारण कारखाने में लगा शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

 

Exit mobile version