सभी खबरें

जबलपुर : यहां चल रहा था फेल छात्रों को पास करने का फर्जी खेल, पुलिस ने ऐसे किया गोरखधंधे का खुलासा

जबलपुर : यहां चल रहा था फेल छात्रों को पास करने का फर्जी खेल, पुलिस ने ऐसे किया गोरखधंधे का खुलासा

  • गढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया फर्जी मार्कशीट बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार
  • छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर 20 से 30 हजार में बना देते थे जाली अंकसूची
  •  मार्कशीट को असली दिखाने के लिए बना रखी थी फर्जी वेबसाइट

   द लोकनीति डेस्क जबलपुर
एग्जाम में फेल होने वाले विद्यार्थी पास होने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया और वेबसाइट में फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाने में सामने आया। जहां एक वेबसाइट के माध्यम से 20 से 30 में धोखाधड़ी कर फर्जी मार्कशीट छात्रों को दी जा रही थी। एक युवक द्वारा मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस ने इस फर्जी मार्कशीट के गोरखधंधे में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 ये है पूरा मामला :  पुलिस के मुताबिक अंकुर डागौर ने शिकायत की कि शारदा चैक रिलाईंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा गांधी शिक्षण संस्थान मे फर्जी अंकसूची बनाकर विधार्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़  किया जा रहा है।  शिकायत के आधार पर सरगर्मी से तलाश करते हुये गठित टीम के द्वारा प्रेम कुमार पवार पिता धनराज पवार उम्र 52 वर्ष निवासी भारत कॉलोनी थाना गढा  को उसके घर भारत कालोनी गढा से अभिरक्षा मे लेकर शारदा चैक स्थित रिलाईंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा गांधी शिक्षण संस्थान पर दबिश दी गई, जहां से इँदिरा गाँधी एज्युकेशन सँस्थान जबलपुर के एडवरटाईजमेन्ट पम्पलेट, बोर्ड ऑफ हायर सेकण्डरी एज्युकेशन दिल्ली के एग्जामिनेशन फॉर्म, भारतीय विधालय शिक्षा संस्थान की 10वी तथा 12वी की अँकसूची जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया। सघन पूछताछ करते हुये फर्जी अंक सूची के गोरखधंधे मे लिप्त अन्य आरोपी  सँजय यादव पिता राजकुमार यादव उम्र (55) निवासी  त्रिमूर्ति स्कूल  के पास थाना विजय नगर को उसके घर से अभिरक्षा मे लेकर स्वराज सीनीयर सेकेन्ड्री स्कूल गढा कछपुरा थाना लार्डगंज से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महाविधालय के प्रवेश फार्म, एडवरटाईसमेन्ट पर्चे , विधार्थियों की जानकारियों के रजिस्टर, जप्त कर करते हुये प्रकरण के अन्य पीडित अरविन्द कुमार की शिकायत पर अजय विश्वकर्मा पिता श्याम सागर विश्वकर्मा (40)  निवासी बी.टी.कम्पाऊण्ड पोस्ट ऑफिस के पास थाना मदन महल जबलपुर से बीएएमएस की फर्जी डिग्री फर्जी सर्टिफिकेट तथा फर्जी अंकसूची जप्त कर जप्त की गयी।    
  ऐसे बनाते थे फेल छात्रों को अपना शिकार  :  परीक्षा मे अनुर्तीण हुये परेशान विधार्थियों को भरोसे में  लेकर उनसे 20 से 30 हजार रूपये लेकर  प्रवेश फार्म भरवाकर  बगैर किसी परीक्षा के विधार्थियों के साथ धोखाधडी कर, कूटरचित  फर्जी मार्कशीट बनाकर दे देते थे । पकडे गये आरोपी इतने शातिर है कि इन्होंने फर्जी वैबसाईट बना रखी थी  । उक्त वेब साईट मे सर्च करने पर दी हुई फर्जी मार्कशीट आनलाईन दिखती थी । पकडे गये  आरोपियों के विरूद्ध थाना गढा में अपराध क्रमंाक 558/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 120 बी,  भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। 

इनकी  उल्लेखनीय भूमिका ;  आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना गढा राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विनय बुन्देला, आरक्षक विवेक तिवारी, शिवेन्द्र तिवारी तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला , आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, बीरबल, मोहित उपाध्याय, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button