जबलपुर : मकान गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर राहत एवं बचाव कार्य कर लिया जाएज़ा ,
दो मंजिला मकान और भरभरा कर गिरा, एक की मौत चार घायल कोतवाली थाना अंतर्गत साठिया कुआं सराफा वार्ड की घटना
देखें video
https://www.facebook.com/1296317803760559/posts/3348941151831537/
जबलपुर:- कोतवाली थाना अंतर्गत साठिया कुआँ सराफा वार्ड में आज सुबह मकान गिरने की सूचना मिलते ही कलेक्टर भरत यादव ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस दौरान मौकेेे पर मौजूद थे। कोतवाली थाना अंतर्गत साठिया कुआँ सराफा वार्ड में आज सुबह मकान गिरने की सूचना मिलते ही कलेक्टर भरत यादव ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस अवसर मौजूद थे । कच्चा मकान गिरने से उसके नीचे 4 लोग दब गए थे। जिन्हें एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया । कल्लू जैन के मकान में एक महिला अभी भी दबी हुई है जिसे निकालने के काम में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है कलेक्टर ने बताया कि यहां कई ऐसे कच्चे मकान है जो जर्जर हालत में है उन्हें गिराने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
मकान गिरने से कुछ लोगों के घायल की भी सूचना है लेकिन अभी उनके नाम कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना सुबह करीब 9:00 से 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है.