जबलपुर : सिटी अस्पताल के मालिक के गिरफ्तार होने के बाद स्वास्थ्य टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश, लगाई इसपर रोक

जबलपुर : जबलपुर जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने आज सिटी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में वर्तमान की स्थिति में 16 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 14 कोरोना व 2 अन्य बीमारी के मरीज हैैं। 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने निर्देश दिए कि अभी जो सिटी अस्प्ताल में 16 मरीज भर्ती है उनके उपचार में किसी प्रकार की असुविधा परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाए। ऐसा पाया जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राजोउपचार एवं स्थापना अधिनियम 1973 एवं नर्सिंग होम अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।

इसके अलावा अस्पताल में मरीजों को उपचार में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटी अस्पताल को पत्र जारी कर नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी हैं। 

गौरतलब है कि नकली रेमडीसीवीर इंजेक्शन मामले में जहाँ सिटी अस्प्ताल के मालिक सरबजीत सिंह मोखा जेल में हैं। उनकी पत्नी जसमीत मोखा पुलिस रिमांड में जबकि बेटे हरकरण सिंह फरार हैं। इसको देखते हुए अब जिला प्रशासन के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी कार्यवाही करना शुरू कर दिया हैं।

Exit mobile version