इटारसी : पढ़े-लिखे युवाओं ने तले पकोड़े, केक काटकर PM Modi का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया
मध्यप्रदेश/इटारसी : देशभर में 17 सितंबर (17 September) के दिन काफी उत्साह था। क्योंकि इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 70 साल के हो गए थे। देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ उनका 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा था।
पीएम मोदी के जन्मदिन (Birthday) के इस खास मौके पर देशभर के तमाम दिग्गज नेता, मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जबकि इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल। देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया।
बता दे कि भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी भैया पवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास एवं मध्य प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिला युवक कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस इटारसी में जय स्तंभ चौक इटारसी पर केक काटकर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में बनाया।
उसके पश्चात पढ़े-लिखे युवाओं ने पकोड़े तले और सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर नारेबाजी की युवक कांग्रेस नेता गुफरान अंसारी के नेतृत्व में मनाया गया।
सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में व्याप्त बेरोजगारी को उजागर किया और विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता पारस जैन, आशीष पांडे, प्रभारी बी.यू.भोपाल NSUI जावेद शेख, नईम परवेज, सागर सेन, गौतम अहिरवार, मनोज मालवीय, शेख हारुन, विजय साजवानी, शेरू खान, शमीम खान आदि लोग मौजूद थे।