उद्धव ठाकरे को CM पद से हटाना हमारा इरादा नहीं था, हम भी शिवसेना में है : शिंदे गुट के MLA का बड़ा बयान
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मिलने का समय तय किया है। आज शाम को दोनों गवर्नर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
वहीं, शिवसेना के बागी विधायक और शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पणजी में मीडिया से कहा एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी फैसला होगा, वह राज्य के विकास के लिए होगा। हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है।
दीपक केसरकर ने कहा की देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे। उन्हें वह तारीख देना राज्यपाल का विशेषाधिकार है। हमारी बातचीत शुरू हो चुकी है और हम सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा की – जब कल मुखमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया तो हमने किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया, क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना हमारा इरादा नहीं था। हम सब अब भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को दुख पहुंचाना और उनका अपमान करना हमारा इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़े के बाद भाजपा, शिवसेना के बागी गुट के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है, जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि कल देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है।
बता दे कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी द्वारा उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट कराने की मांग के बाद महाराष्ट्र का सियासी संकट बुधवार को तेज हो गया था। फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन शीर्ष अदालत ने फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई। इस बीच उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।