क्या भारत में प्लाज़्मा थेरेपी गैरकानूनी है ?

क्या भारत में प्लाज़्मा थेरेपी गैरकानूनी है ?

भारत में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लगातार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्लाज़्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन सवाल ये है कि क्या भारत में ये गैरकानूनी कोरोना इलाज़ का तरीका है ?

प्लाज़्मा थेरेपी को ICMR से मान्यता नही

बता दें कि जनसत्ता अखबार में छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी अभी प्रयोग के दौर में है और इसे आईसीएमआर की मान्यता नहीं मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अभी तक ऐसे कोई पुष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके आधार पर यह साबित हो सके कि प्लाज़्मा थेरेपी से कोरोना वायरस संक्रमण को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “आईसीएमआर अभी इस बारे में राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन कर रहा है और कई चिकित्सा संस्थानों में इसका परीक्षण किया जा रहा है.” और “भारत में बिना इजाज़त के प्लाज़्मा थेरेपी से किसी मरीज़ का इलाज किया जाना फ़िलहाल ग़ैरक़ानूनी है. इसलिए आईसीएमआर से मान्यता मिलने तक इसे इलाज का विकल्प नहीं माना जा सकता.” अब देखना ये होगा कि आखिर थेरेपी को लेकर कब पुष्टि की जाएगी।

 

Exit mobile version