
IRCTC का शेयर बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर लिस्टेड होते ही दोगुने से भी ज्यादा
हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर आज सोमवार के दिन बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर लिस्टेड हो चुका है। इन एक्सचेंजों पर लिस्टेड होते ही कंपनी के शेयर की कीमत दोगुने से भी अधिक हो चुकी है। दरअसल, आईआरसीटीसी के शेयर की इश्यू प्राइस को 320 रुपय रखी जा चुकी थी। इसके तहत, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होने के बाद सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का शेयर 683.25 रुपय पर बना था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर उस वक़्त 691.25 रुपय पर ट्रेंड पर था। वहीं, आईआरसीटीसी के शेयर को 112 गुना से अधिक बोलियां प्राप्त हुईं थीं। इसके अलावा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 101.25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 644 रुपय पर लिस्टेड हुआ है। इस प्रकार आईआरसीटीसी शेयर बाजार में सबसे बढ़िया लिस्टिंग करने वाली सरकारी कंपनी बन चुकी है।
कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होने के बाद आईआरसीटीसी का एमकैप 10,736 करोड़ रुपये हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ था। वहीं, कंपनी के शेयर के लिए इश्यू प्राइस 320 रुपये तय की गई थी। इसी के साथ, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 रुपय प्रति शेयर की छूट दी गई थी, जिससे उन्हें एक शेयर की कीमत 310 रुपय पड़ी थी ।
गौरतलव है कि सरकार आईपीओ के माध्यम से कंपनी के 2.01 करोड़ शेयर अर्थात 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी। इन 2.01 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त की गईं थीं।