ईरान ने किया जंग का ऐलान, जामकरन मस्जिद के ऊपर फहराया लाल झंडा

ईरान – अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने अपने कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था। शनिवार को ईरान ने जंग का ऐलान कर दिया हैं। बता दे कि ईरान ने जामकरन मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर युद्ध के लिए अलर्ट किया हैं। लाल झंडा फहराने का मतलब होता है कि युद्ध के लिए तैयार रहें या युद्ध शुरू हो चुका हैं।

कहा जा रहा है ऐसा पहली बार हुआ है जब ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराया हैं। ईरान और इराक के बीच युद्ध के दौरान भी लाल झंडा नहीं फहराया गया था। मस्जिद पर लाल झंडा फहरा कर ईरान अपने देशवासियों को उस स्थिति के लिए तैयार रहने को कह रहा है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हैं।

बता दे कि कोम स्थित जामकरन मस्जिद के डोम पर आमतौर पर धार्मिक झंडे फहराए जाते हैं। ऐसे में धार्मिक झंडे को हटाकर लाल झंडा फहराने का मतलब युद्ध के ऐलान के रूप में लिया जा रहा है, क्योंकि लाल झंडे का मतलब दुख जताना नहीं होता हैं। ताजा हालात में इसका प्रयोग सुलेमानी ईरान के लिए बदले के तौर पर किया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें शहादत के लिए तैयार किया जा रहा हैं।

 

Exit mobile version