CAB: देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी, महाराष्ट्र में IPS अधिकारी ने बिल के विरोध में दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र – लोकसभा में पास होने के बाद नागरिक संशोधन बिल बहुमत के साथ राज्यसभा में भी पास हो गया। विपक्ष के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा इस बिल का विरोध किया जा रहा है। कहीं पर लोग हिंसा के सहारे अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कहीं पर गांधीगीरी की सहायता ली जा रही है।

 

 

ताजा मामला महाराष्ट्र का है जहाँ नागरिक संशोधन बिल के विरोध में एक IPS अधिकारी ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। अब्दुर्रहमान ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। मुंबई में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर तैनात अब्दुर्रहमान ने कहा कि वह गुरूवार से कार्यालय नहीं जाएंगे। उनका यह भी मानना है कि यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। 

वहीं अब्दुर्रहमान ने सभी देशवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि “मैं देश के सभी न्यायप्रिय लोगों से निवेदन करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह विधेयक संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।”

Exit mobile version