सभी खबरें

क्या IPL में अब तेज़ी से बढ़ जाएगी सट्टेबाजी??DREAM11 एक ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी को मिली हैं स्पॉन्सरशिप

क्या IPL में अब तेज़ी से बढ़ जाएगी सट्टेबाजी??DREAM11 एक ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी को मिली हैं स्पॉन्सरशिप

शशांक तिवारी की ख़ास रिपोर्ट
क्या हैं DREAM11.. की कहानी???पढ़े पूरी ख़बर

आज सुबह आईपीएल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई जिसमें Dream-11 को IPL की sponsorship मिली हैं
ड्रीम11 ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन साल के टाइटल राइट्स खरीद लिए हैं। 2020 के अधिकार तो पक्के हैं लेकिन अगले दो साल के लिए स्पोर्ट्स फैंटसी प्लैटफॉर्म के पास अधिकार रहते हैं या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वीवो अगले साल लौटता है या नहीं।

क्या लगी बोली कैसा रहा -Auction(नीलामी)??
ड्रीम11 की बोली इस तरह रही- 222 करोड़ रुपये पहले साल के लिए, 240 करोड़ रुपये दूसरे साल के लिए और तीसरे साल के लिए भी 240 करोड़ रुपये। यह औसत बोली 234 करोड़ रुपये रही।

बड़ी बात– ड्रीम इलेवन जो रकम बीसीसीआई को दे रहा है वह वीवो से आधी है।
सोचने वाली बात Vivo ने 5 साल की स्पॉन्सरशिप लगभग 2200 करोड़ के ख़रीदे थे
लेकिन अब Dream 11 को स्पॉन्सरशिप इतने कम दाम में मिलना अपने आप में सवाल उठना जायज़ हैं।

DREAM11 को आईपीएल 2020 की स्पांसर शिप मिल गयी है ड्रीम 11 एक तरह से सट्टेबाजी पर आधारित फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है , ड्रीम 11 एज फैंटेसी यानी आभासी गेम है। इसमें आपको ऑनलाइन टीम बनानी होती है। आप फ्री एंट्री या पैसे वाले कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं। वैसे तो पैसे लगाकर दांव लगाना सट्टेबाजी माना जाता है पर टेक्नोलॉजी आधारित होने से यह सट्टेबाजी की मान्य परिभाषा से बाहर हो जाता है

पिछले महीने ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) द्वारा मोहाली पुलिस को इनपुट दिए जाने के बाद Dream 11 भी जांच के दायरे में आ गया था, इस तरह के फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म  को 2003 में बन्द कर दिया गया था लेकिन जब गुजरात की कम्पनी हो तो सब परमिशन मिल जाती है आज भी असम, ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड और तेलंगाना के निवासी इस तरहके फैंटेसी गेम्स नहीं खेल सकते, सट्टेबाजी पहले ढके छुपे तरीके से होती थी लेकिन आईपीएल अब खुलकर सट्टेबाजी को समर्थन दे रहा है और समर्थन ले भी रहा है

 

बड़ा सवाल??

जब देश में सट्टेबाजी अवैध, लेकिन 2500 करोड़ की फैंटेसी गेम इंडस्ट्री पर कोई रोक नहीं
DREAM-11 भी सट्टेबाजी से अछूता नहीं रहा-इतिहास
ड्रीम 11 फैंटसी एप पर सट्टेबाजी का आरोप, 2000 करोड़ रुपये की कथित देनदारी

ड्रीम 11 पर वित्तीय अनिमियत्ता का आरोप लगा और आज इसपर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। GST विभाग ने ड्रीम 11 पर धोखाधड़ी और खेल सट्टेबाजी का आरोप लगाया है, साथ ही 2000 करोड़ रुपये की कथित देनदारी की बात कही है। भारतीय संघ और अन्य द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर की गई याचिकाएं दर्शाती है कि कर धोखाधड़ी और खेल सट्टेबाजी के लिए ड्रीम 11 पर 2000 करोड़ से अधिक की राशि संभवित देनदारी है।

  • रोज 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स फैंटेसी गेम्स खेल रहे 
  • धोनी, गांगुली, सहवाग, युवराज, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी फैंटेसी गेम से जुड़े
  • असम, ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड और तेलंगाना के निवासी फैंटेसी गेम्स नहीं खेल सकते

 क्या हैं DREAM11 ??

आप सभी ने टीवी देखते हुए Dream11 का नाम तो सुना ही होगा, जिसका विज्ञापन महेंद्र सिंह धोनी देते है। क्योंकि अभी क्रिकेट का त्यौहार IPL जो चल रहा है जो हर साल आयोजित किया जाता है। जैसा की हम सब जानते है कि हमारे देश में अधिकतर लोग क्रिकेट प्रेमी है, जो क्रिकेट देखते भी है और खेलते भी है। इसलिए आज हम आप सब के लिए क्रिकेट और अन्य खेलों से संबंधित एक ऐसी App और वेबसाइट लाए है, जिसका नाम है Dream11, जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, जी हाँ ! आप Dream11 के द्वारा Online पैसा कमा सकते है।

Dream11 एक ऐसी App और Website है जो लोगो की खेल के प्रति ज्ञान (Knowledge) को पैसे में बदल देती है। इस गेम की स्थापना वर्ष 2008 में हर्ष जैन और भाविश शेठ ने की थी, लेकिन अप्रैल 2019 से Dream11 यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी बन गयी है। Dream11 App या Website में आपको Signup करके ऑनलाइन गेम खेलना होता है और जीतने पर आपको पैसे मिलेंगे वो आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Dream11 औऱ सट्टेबाजी:   यदि वास्तविक हकीकत में देखा जाए तो आईपीएल के सट्टे की जड़े बेहद मजबूत हो चली हैं….लेकिन जब आईपीएल की सट्टेबाजी चलनी ही हैं तो क्यों ना इसे लीगल कर सरकार
को भी उससे tax का फ़ायदा लेना चाहिए….
वहीँ सूत्रों की माने तो इस बार बड़ा खेल बुकियों का ही रहेगा क्योंकि अब बुकियों के लिए सारे इनपुट औऱ उनके लीड जानकारी dream11 के दरवाजे से आने वाली है, तो बुकियों को इस बार जमकर पैसा मिलने वाला हैं,यदि आप बड़ा पैसा लगाने वाले हैं तो रह जाइये आप सावधान रहे क्योंकि आईपीएल के रोमांचक मैचों में जमकर पैसा लगेगा औऱ उसके बाद मैच पलटने चॉलु हो जाएंगे

यदि हकीकत देखें तो आईपीएल की सट्टेबाजी हर शहर में होती है,लेकिन सबका अपना एक लेवल होता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button