सभी खबरें
Rohingya का जनसंहार रोके Myanmar: ICJ

हेग। International Court of Justice ने रोहिंग्या जनसंहार मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि Myanmar Rohingya मुस्लिम के जनसंहार को रोकने के लिए कदम उठाए.
ICJ ने स्वीकारा है कि म्यांमार में रोहिंग्या असुरक्षित है. करीब 1 घण्टे तक चली इस सुनवाई में यह भी कहा गया कि म्यांमार को चार महीने बाद इस बाबत रिपोर्ट देनी होगी कि उसने न्यायालय के आदेश के पालन के लिए क्या किया. साथ ही प्रत्येक 6 महीने में स्थिति का जायज़ा भी देना होगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों जांच आयोग ने कहा था कि सेना ने युद्ध अपराध किये है मगर ये जनसंहार की श्रेणी में नहीं आता.
म्यांमार में 2017 में सेना की कार्रवाई के चलते 7 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिम देश छोडने को मजबूर हुए थे.