राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना पड़ा भारी: तेलंगाना के शफीक के खिलाफ दर्ज FIR
धार। सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रीय ध्वज का एक मामला सामने आया। जहाँ तेलंगाना के एक व्यक्ति शफीक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें तिरंगे का अपमान किया जा रहा था। इस तस्वीर के सामने आने से हर हिंदुस्तानी की भवनाओं को ठेस पहुंची। जिसके बाद धार के बाग में एक व्यक्ति ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के अपमान की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शफीक डीएमके आईटी विंग निवासी तमिलनाडु तंजावुर भारत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की तस्वीर पोस्ट की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय एकता व अखंडता, जाति समूह के सदस्य एवं भारत के नागरिकों के प्रति नफरत फैलाने का कार्य पाए जाने पर अपमान निवारण अधिनियम की 1971 की धारा 2 प्रौद्योगिकी कि संशोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत सीताराम पिता जाम सिंह भाबर निवासी उमरी, थाना बाग धार ने की है।